शहर होगा सुरक्षित : मेयर गोगिया ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और ट्रैफिक लाईटों की अचानक चैकिंग की

पटियाला शहर की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए 180 सीसीटीवी किए चालू

by TheUnmuteHindi
शहर होगा सुरक्षित : मेयर गोगिया ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और ट्रैफिक लाईटों की अचानक चैकिंग की

शहर होगा सुरक्षित : मेयर गोगिया ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और ट्रैफिक लाईटों की अचानक चैकिंग की
– पटियाला शहर की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए 180 सीसीटीवी किए चालू
– नगर निगम ने करोड़ों की ग्रांट के साथ लगवाए थे सीसीटीवी और ट्रैफिक लाईटें
पटियाला, 8 फरवरी : शाही शहर पटियाला को सुरक्षित करने के लिए नगर निगम की तरफ से शहर के अलग अलग भागों में कई करोड़ रुपए खर्च करके लगाए गए 180 सीसीटीवी कैमरे आखिर आज मेयर कुंदन गोगिया के यत्नों के तहत चालू हो गए हैं।
शहर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य के साथ नगर निगम पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया ने पुलिस अधिकारियों को साथ ले कर सीसीटीवी कैमरे पुआइंट पर ट्रैफिक लाईट पुआइंट की अचानक चैकिंग की। इस दौरान उन्होंने आदेश दिया कि लोगों की सुरक्षा पहले है, इस लिए सभी कैमरे और ट्रैफिक लाईटें चालू होनीं चाहिए हैं। उन्होंने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक लाईटें नगर निगम ने ही अपने करोड़ों के बजट के साथ स्थापित किए थे। इस मौके उनके साथ डीएसपी सतनाम सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज करमजीत सिंह और निगरान इंजीनियर गुरप्रीत वालिया नगर निगम सुपरडैंट गुरप्रीत सिंह चावला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मेयर कुंदन गोगिया ने कहा ने यह सब सीसीटीवी कैमरे पुलिस लाईन के साथ सीधे जोड़े गए थे, जिस के साथ शहर की निगरानी और सुरक्षा विधि और मजबूत बनाई थी। इनमें से काफी बंद थे, जिन को चलाने के लिए ट्रैफिक अधिकारियों और निगम अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। साईबर इलैक्ट्रॉनिकस इंडिया के मैनेजिंग डायरैक्टर दलजीत सिंह के नेतृत्व में सिर्फ दो दिनों में यह काम पूरा किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर अगर ट्रैफिक विभाग की तरफ से नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिस के अंतर्गत हर मोड़ पर निगरानी बढ़ाई जायेगी। श्री कुन्दन गोगिया ने आदेश जारी किये हैं कि शहर की यातायात सम्बन्धित हर समस्या को तुरंत हल किया जाये, जिससे नागरिकों को किसी भी तकलीफ का सामना न करना पड़े। इन सुविधाओं के फिर चालू होने साथ पटियाला शहर की यातायात और सुरक्षा विधि और बेहतर होने की उम्मीद है।

शहर की सुरक्षा के लिए पटियाला पुलिस पूरी तरह वचनबद्ध : डीएसपी सतनाम सिंह
इस मौके डीएसपी सिटी- 1 सतनाम सिंह ने कहा कि एसएसपी पटियाला डा. नानक सिंह के आदेशों पर शहर की पुलिस बड़े सुचजे ढंग के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की सीधी रिकारर्डिंग एसएसपी डा. नानक सिंह को जानी है। उन्होंने कहा कि पहले तो हमारी पहल है कि कोई भी क्राइम न हो, फिर भी यदि होता है तो अब शहर में ऐसे कानून तोडऩे वाले लोगों की गर्दन तक पटियाला पुलिस तुरंत पहुंच करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह क्राइम करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।

You may also like