केंद्र ने दी हजारों करोड़ की मदद, लेकिन राज्य सरकार खर्च करने में नाकाम- अनुराग ठाकुर

by Manu
अनुराग ठाकुर

चंडीगढ़, 05 सितंबर 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी गई वित्तीय मदद पर जोर देते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़कों और मकानों के लिए हजारों करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है।

अनुराग ठाकुर ने कहा, यूपीए सरकार के 10 साल की तुलना में मोदी सरकार ने हिमाचल को विभिन्न योजनाओं के लिए तीन गुना अधिक राशि दी है। साथ ही, एनडीआरएफ के तहत भी यूपीए की तुलना में पांच गुना अधिक धनराशि दी गई है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की ओर से न तो धन की कमी है और न ही मदद की, लेकिन राज्य सरकार इस राशि को सही तरीके से खर्च करने और नुकसान की भरपाई करने में विफल रही है।

ठाकुर ने सवाल उठाया कि 2023 में राज्य सरकार ने जो 4500 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की थी, उसमें से क्या 45 करोड़ रुपये भी खर्च हुए? उन्होंने यह भी पूछा कि मकान बनाने के लिए घोषित 7 लाख रुपये की सहायता क्या सात लोगों को भी मिल पाई? या फिर पहली किस्त देने के बाद ही काम रुक गया? ठाकुर ने राज्य सरकार की घोषणाओं पर अमल न होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब जनता को मिलना चाहिए।

ये भी देखे: अनुराग ठाकुर ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन और बिलासपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

You may also like