चंडीगढ़ अस्पताल को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफ़ा, जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर

by Nishi_kashyap
चंडीगढ़ अस्पताल

चंडीगढ़, 02 जुलाई 2025: युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सेक्टर-32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा अस्पताल में नर्सिंग, तकनीकी और प्रशासनिक विभागों के लिए 115 नई भर्तियों को मंज़ूरी दी गई है। बतादें की यह मंज़ूरी मंगलवार को आधिकारिक तौर पर जारी की गई है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से इन 115 पदों के लिए लंबे समय से माँग की जा रही थी। इन नई भर्तियों से अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ की संख्या बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है की इससे अस्पताल की सेवाएँ मज़बूत होंगी और मरीजों को इलाज के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

इन पदों के ज़रिए अस्पताल को कुशल और प्रशिक्षित स्टाफ मिलेगा, जो मरीजों की देखभाल करेगा। इससे पहले रविवार को नए ट्रॉमा सेंटर के लिए 424 नर्सिंग पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसे करीब 30 महीने पहले मंजूरी दी गई थी और अब इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़े: यूपी में 27 हजार स्कूल होंगे बंद ? पाँच दिन तक शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन

You may also like