45
पटियाला, 1 मई 2025 : पंजाबी यूनिवर्सिटी के बीबी साहिब कौर होस्टल में एक छात्रा student की मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आई है। संबंधित लडक़ी यूनिवॢसटी के पांच वर्षीय इंटीग्रेडिट कोर्स cours में तीसरे वर्ष की छात्रा थी। यूनिवॢसटी अथारिटीज ने बताया कि सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी अथारिटीज से डीन अकादमिक मामले व रजिस्ट्रार की अगुवाई में मुख्य सुरक्षा अफसर, सीनियर मैडिकल अफसर medical officer व अन्य संबंधित अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया था। इस बारे स्थानीय पुलिस police को तुरंत सूचित कर दिया गया। पुलि द्वारा मामले की जांच की जा री है। यूनिवर्सिटी अथारिअीज द्वारा इस घटना पर गहरी संवेदना प्रगट की गई हे।
यह भी देखें : रैगुलर वीसी न होने के कारण पंजाबी यूनिवर्सिटी के समुचे कामों को लगी ब्रेकें