Thapar Institute : थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने किया लैब का उद्घाटन

by TheUnmuteHindi
Thapar

पटियाला, 28 अप्रैल : Thapar Institute : थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (टीआईईटी ) ने आज अपने परिसर में वेंचर लैब Lab थापर का भव्य उद्घाटन किया। एक अत्याधुनिक नवाचार एवं उद्यमिता केंद्र, जिसे उच्च तकनीकी नवाचार, स्टार्टअप विकास और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने हेतु स्थापित किया गया है। यह चार मंजि़ला, 25,000 वर्ग फुट का परिसर संस्थान की वैश्विक नवाचार नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
थापर इंस्टीट्यूट Thapar Institute में हम केवल उद्यमियों का निर्माण नहीं कर रहे हैं, बल्कि भारत India के भावी नवप्रवर्तकों के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहे हैं।

स्टार्टअप्स हेतु बनेगा प्रेरक शक्ति

परिसर में निर्मित इस उत्कृष्ट संरचना में स्थित वेंचर लैब venchur Lab न केवल नवोन्मेषी विचारकों के लिए एक प्रक्षेपण स्थल के रूप में कार्य करेगा, बल्कि वैश्विक तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए एक प्रेरक शक्ति भी बनेगा। डॉ. राजीव रंजन dr. Rajiv ranjan वेदेराह, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने कहा कि यह महज़ एक शुरुआत है — एक ऐसे भविष्य की जहां थापर भारत में तकनीकी नवाचार का मार्गदर्शक बनेगा। वेंचर लैब venchur Lab थापर का शुभारंभ न केवल उत्तर भारत बल्कि सम्पूर्ण देश के लिए नवाचार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण है।

अंतर्राष्ट्रीय निवेश व बाजारों से जोडऩे का माध्यम बनेगा

इस मोके प्रोफेसर पद्मकुमार नायर professor padam kumar nayar , डायरेक्टर, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने कहा कि वेंचर लैब venchur lab थापर हमारी दीर्घकालिक दृष्टि का मूर्त रूप है — जिसमें हम नवाचार को जमीनी स्तर से सशक्त करते हुए उसे वैश्विक अवसरों से जोड़ते हैं।

उन्होंने आगे कहा, सच्चा नवाचार वही है जो स्थापित मानकों से हटकर नए मार्गों की खोज करता है — और यही उद्यमिता की आत्मा है। वेंचर लैब थापर को नीदरलैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ट्वेंटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रोनिंगन में प्रोफेसर अर्ड ग्रोएन द्वारा विकसित वेंचर लैब मॉडल से प्रेरणा मिली है, जिसे 2013 में यूरोप का सर्वाधिक प्रभावी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम घोषित किया गया था। अब यह मॉडल भारत में अंतरराष्ट्रीय निवेश एवं बाजारों से स्टार्टअप्स को जोडऩे का माध्यम बनेगा।

यह भी देखें :  पंजाबी यूनिवर्सिटी मे चित्र प्रदर्शनी शुरू

You may also like