दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले का टेंडर रद्द, PWD ने किया कैंसिल

by Manu
रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास, बंगला नंबर 1/8, राज निवास मार्ग, के नवीनीकरण के लिए जारी 60 लाख रुपये का टेंडर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।

यह टेंडर 4 जुलाई को खोला गया था और इसमें बिजली के काम, 14 स्प्लिट एयर कंडीशनर (7.7 लाख रुपये), पांच 4K स्मार्ट LED टीवी (9.3 लाख रुपये), 115 लाइटिंग फिक्सचर (6 लाख रुपये), 23 रिमोट कंट्रोल वाले सीलिंग फैन, 14 सीसीटीवी कैमरे, और अन्य उपकरण जैसे डिशवॉशर, माइक्रोवेव, और गैस स्टोव शामिल थे।

PWD ने रेखा गुप्ता को राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे—एक उनके निवास और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए। गुप्ता ने पिछले सप्ताह अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था। टेंडर रद्द होने की खबर ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने इसे “मायामहल” और “रंगमहल” करार देते हुए BJP पर निशाना साधा है, खासकर तब जब BJP ने पहले अरविंद केजरीवाल के बंगले को “शीशमहल” कहकर आलोचना की थी।

ये भी देखे: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से की मुलाकात

You may also like