लुधियाना उपचुनाव में ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

by Manu
सस्पेंड

लुधियाना, 17 अप्रैल 2025: लुधियाना प्रशासन ने वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में ड्यूटी से गायब रहने वाली छह महिला शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। डिप्टी कमिश्नर ने इन शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर न आने की वजह से सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी शिक्षक सुनात के सरकारी प्राइमरी स्कूल में कार्यरत हैं। यह कार्रवाई चुनाव पंजीकरण अधिकारी और सहायक डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास), लुधियाना के आदेश पर की गई।

2025 के मतदाता सूची संशोधन के तहत लुधियाना (वेस्ट) में चुनावी कार्यों के लिए इन शिक्षकों की ड्यूटी 12 से 15 अप्रैल 2025 तक लगाई गई थी। सस्पेंड शिक्षकों में उमा शर्मा (प्राथमिक शिक्षक), गुरविंदर कौर, जसप्रीत, सरबजीत कौर (एसोसिएट प्री-प्राइमरी शिक्षक), हरदीप कौर और मनमिंदर कौर (सहायक शिक्षक) शामिल हैं।

suspended

ये भी देखे: पंजाब: नशा तस्करी में पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार, 2 किलोग्राम हेरोइन जब्त

You may also like