बरेली दंगा मामले में तौकीर रजा और नदीम खान को सशर्त जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं होंगे

by Manu
तौकीर रजा

बरेली, 12 दिसंबर 2025: बरेली दंगों के आरोपी मौलाना तौकीर रजा और नदीम खान को अदालत ने एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी है। अतिरिक्त जिला शासकीय अधिवक्ता महेश सिंह यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महेश सिंह यादव ने बताया कि दोनों ने अपने वकीलों के जरिए अपर सत्र न्यायाधीश अमृता शुक्ला की अदालत में जमानत आवेदन दाखिल किया था।

अदालत ने शर्तें लगाईं है। बिना जांच अधिकारी की इजाजत के आरोपी शहर नहीं छोड़ सकेंगे। अगर वे जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो अधिकारी जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट जा सकेंगे।

यह जमानत एक मामले की है। तौकीर रजा पर कुल 6 मामलों में से 4 में जमानत मिल चुकी है। लेकिन बाकी 2 मामलों में याचिकाएं लंबित हैं। इसलिए वे फतेहगढ़ जेल में ही रहेंगे। नदीम खान बरेली जेल में बंद हैं।

ये भी देखे: बरेली हिंसा मामले में IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, 10 FIR दर्ज

You may also like