पंजाबी यूनिवर्सिटी में मुकाबले की परीक्षाओं में प्रश्नों को आसानी से हल करने की सिखलाई दी
पटियाला, 28 फरवरी : पंजाबी यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग में विद्यार्थियों को मुकाबले की परीक्षाओं में प्रश्नों को आसानी से और जल्दी हल करने के ढंगों बारे सिखलाई दी गई। इस मकसद के लिए 2 घंटे का विशेष सैशन आयोजित किया गया। इस सैशन के लिए सरकारी स्कूल लैक्चरर के तौर पर 25 साल का अध्यापन तजुर्बा रखने वाले प्रवक्ता सुनील कुमार को न्योता दिया गया था। उन्होंने प्लेसमेंट के साथ सम्बन्धित गतिविधियों की सिखलाई बारे लड़ी के अंतर्गत इस दिशा में कुआलीटेटिव और कुआंटीटेटिव एपटीचूड प्रश्नों को हल करने के लिए शार्टकट तरीकों बारे सिखाया। सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने के लिए विहारक स्तर पर अपनाए जा सकने वाले शार्टकट और आसान तरीके बताए।विद्यार्थियों द्वारा इस सैंशन बारे संतुष्टी जाहिर करतेह ुए ऐसे अन्य सिखलाई सैशनों की मांग की गई।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में मुकाबले की परीक्षाओं में प्रश्नों को आसानी से हल करने की सिखलाई दी
5