मुर्शिदाबाद, 05 दिसंबर 2025: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली नई मस्जिद की आधारशिला रखी।
रेजिनगर इलाके में आयोजित इस समारोह में हुमायूं कबीर ने मौलवियों के साथ मंच पर पहुंचकर फीता काटा और नींव की ईंट रखी। कार्यक्रम के दौरान हजारों लोग जमा हुए और माहौल में बार-बार नारा-ए-तकबीर तथा अल्लाहु अकबर के नारे गूंजे।
कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। रेजिनगर और आसपास के बेलडांगा क्षेत्र में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय बलों की कई कंपनियां तैनात रही। सुबह से ही भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
हुमायूं कबीर को कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया था। इसके बावजूद इलाके में उनकी अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है।
ये भी देखे: श्रीकृष्ण जन्मभूमि: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईदगाह को ‘विवादित ढांचा’ मानने से किया इनकार