सूर्यकुमार यादव फिटनेस टेस्ट में पास, एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी को तैयार

by Manu
सूर्यकुमार यादव

चंडीगढ़, 16 अगस्त 2025: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के लिए टीम चयन से पहले बेंगलुरु के बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है। सूर्यकुमार यादव  ने इस साल जून में जर्मनी के म्यूनिख में दाहिनी निचली पेट की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वे एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कुछ दिन पहले तक वे उत्कृष्टता केंद्र में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे, और अब उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। वे जल्द ही भारतीय टीम के चयन के लिए होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।

ये भी देखे: BCCI Annual Contract 2025: BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

You may also like