बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा हटाने पर सुखबीर बादल का आप पर हमला

by Manu
सुखबीर बादल

चंडीगढ़, 2 अप्रैल 2025: पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली है। इस फैसले पर अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की “गहरी साजिश” करार दिया है। सुखबीर ने आरोप लगाया कि मजीठिया को निशाना बनाने के लिए उनकी सुरक्षा हटाई गई है और उन्हें ड्रग्स केस में फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सुखबीर बादल का सोशल मीडिया पर बयान

सुखबीर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बिक्रम सिंह मजीठिया की पूरी जेड प्लस सुरक्षा हटाना इस बात का पक्का सबूत है कि आप सरकार अकाली दल की लीडरशिप के खिलाफ खतरनाक और जानलेवा साजिश रच रही है।” उन्होंने कहा कि यह कदम मजीठिया के खिलाफ आप की “बड़ी बदले की कार्रवाई” का हिस्सा है। बादल ने दावा किया कि आप सरकार मजीठिया को झूठे नशा मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है, जबकि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही 2018 में मजीठिया पर लगाए गए नशे के आरोपों के लिए लिखित माफी मांग चुके हैं।

“हत्या की साजिश से जोड़ा गया फैसला”

सुखबीर ने मजीठिया की सुरक्षा हटाने को पिछले साल दिसंबर में श्री हरमंदिर साहिब के बाहर उन पर हुए हमले से जोड़ा। उन्होंने कहा, “मजीठिया की सुरक्षा हटाना मेरी हत्या के उस असफल प्रयास से अलग नहीं देखा जा सकता, जो गुरु साहिबानों की कृपा से नाकाम हुआ।” बादल ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने उस हमले की जांच को जानबूझकर कमजोर किया, जिसके चलते हमलावर नारायण सिंह चौरा को आसानी से जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि यह सब अकाली नेतृत्व को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है।

ये भी देखे: अबोहर में व्यापारी से लूटपाट: गोदाम में बंधक बनाकर 25 हजार रुपये लूटे

You may also like