विद्यार्थियों ने ड्रैगन बोट फैडरेशन कप 2025 में की पंजाब की प्रतिनिधिता

by TheUnmuteHindi
collage

पटियाला, 13 मई : मुल्तानी मल मोदी कालेज पटियाला के खेल विभाग ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली मे हुए ड्रैगन बोट फैडरेशन कप 2025 में पंजाब की प्रतिनिधिता की।

यह मुकाबला इंडियन क्राइकिंग एंड कनोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। मुकाबले को देखने को मिले। इन मुकाबलों में कालेज की टीम ने पंजाब द्वारा खेलत हुए अपने हुनर, टीम वर्क तथा दृढ इरादे के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

प्रिंसिपल ने दी बधाई

डॉ. नीरज गोल प्रिंसिपल मुल्तानी मल मोदी कालेज ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों द्वारा ड्रैगन बोट फैडरेशन कप 2025 नई दिल्ली में किए शानदार प्रदर्शन पर गव्र हे। उनके पदक की मेहनत, अीम वर्क तथा खेलोंके प्रति जूनून का परिणाम है हम कालेज में विद्यार्थियों के सर्व पक्षीय विकास के लिए तत्पर हैं।

यह भी देखें : मोदी कालेज ने सैशन 2025-26 के लिए प्रौस्पैक्टस किया रिलीज

You may also like