कानपुर, 9 जुलाई 2025: नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर चंदौली के चंदारी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात करीब 10:45 बजे कुछ नशे में धुत लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के तीन कोच (बी-2, बी-5, और बी-6) के कई शीशे टूट गए। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सेंट्रल स्टेशन पोस्ट और क्राइम विंग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के भीतर दो आरोपियों, सुजातगंज के मोहम्मद सईम और श्याम नगर ए ब्लॉक के मोहम्मद लतीफ, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने नशे की हालत में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रूमा के बीच चंदारी और चकेरी रेलवे स्टेशनों के आसपास ट्रैक किनारे अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिससे पहले भी कई ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में करीब आधा दर्जन ट्रेनों पर पथराव के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी देखे: UP NEWS: लखनऊ में आनंदविहार जा रही वंदे भारत पर पथराव, यात्री सहमे