पहलगाम आतंकी हमला: भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान में हलचल, बुलाई आपात बैठक

by Manu
पाकिस्तान पीएम

Tension in Pakistan: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में लिए गए सख्त फैसलों से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। परिणामस्वरूप, भारत द्वारा लिए गए निर्णयों पर चर्चा करने के लिए आज पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री भाग लेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस तरह से सभी देश भारत के साथ आ रहे है, उससे पाकिस्तान पूरी तरह दबाव महसूस कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ किया है कि इस हमले का उनके देश से कोई संबंध नहीं है।

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा, हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत से चिंतित हैं। हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

ये भी देखे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहलगाम हमले पर आई प्रतिक्रिया, ‘मिलेगा करारा जवाब’..

You may also like