हरियाणा में योग दिवस पर होने राज्य स्तरीय कार्यक्रम, बाबा रामदेव होंगे शामिल

by Manu
हरियाणा योग दिवस

चंडीगढ़, 28 मई 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार, 28 मई 2025 को चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए बड़े स्तर पर तैयारियों का ऐलान किया। सीएम ने बताया कि 21 जून को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोग हिस्सा लेंगे, जिनमें स्कूली बच्चे, पुलिसकर्मी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार की थीम “वन अर्थ, वन हेल्थ” होगी, और पूरे प्रदेश में 2 करोड़ 80 लाख लोग योग करेंगे। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए खंड, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो 28 मई से 21 जून तक चलेंगे। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए “हरित योग” के तहत 10 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। योग मैराथन और योग जागरण जैसे कार्यक्रम भी होंगे ताकि लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

सीएम सैनी ने “योग युक्त हरियाणा, नशा मुक्त हरियाणा” का नारा देते हुए कहा कि सरकार नशा मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोविड को लेकर पैनिक न करें। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी देखे: हरियाणा: सीएम सैनी ने स्पीकर हरविंदर कल्याण की चाची के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की

You may also like