आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी विंग की राज्य स्तर की मीटिंग आयोजित
आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी विंग की राज्य स्तर की मीटिंग विंग के प्रधान मेजर आरपीएस मल्होत्रा की अगुवाई में आज चंडीगढ़ में पार्टी के मुख्य दफ़्तर में हुई । इस मीटिंग में पंजाब भर से आए हुए विंग के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों ने सबके सामने अपने अपने विचार रखे । मेजर मल्होत्रा विंग की जिम्मेवारियों और गतिविधियों पर रोशनी डालते हुए सब को बताया कि पार्टी की विचारधारा एवं मेम्बरशिप के प्रचार-प्रसार के अलावा विंग के पदाधिकारियों की यह ज़िम्मेवारी भी बनती है कि वे सब मिलकर अलग-अलग विषयों पर गहन विचार-चर्चा करके पार्टी और सरकार को मशवरा दें। मेजर मल्होत्रा ने बताया कि इस समय पंजाब भर में 4 हज़ार से ऊपर मेम्बर मौजूद हैं । विंग के द्वारा ‘नशे और भ्रष्टाचार- कारण एवं हल’, विषय पर सेमिनारों की एक लड़ी शुरू की गई है जिसका पहला सेमिनार पटियाला में 25 अगस्त को हो चुका है और आने वाले समय मेंअठारहअक्तूबर से पंजाब के हर ज़िले में यह सैमीनार कराए जाएंगे जिसमें हर ज़िले के बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे और अंत में राज्य स्तर का एक सैमीनार चंडीगढ़ में करवाया जाएगा और इन सब से इकट्ठे हुए हैं विचार एक समरी के रूप में पार्टी एवं सरकार के आगे पेश किए जाएंगे।
इस मीटिंग में विंग के जनरल सेक्रटरी एवं पंजाब के डिप्टी एडवोकेट जनरल धर्मिंदर सिंह लाम्बा, भाग सिंह मदान उप-प्रधान पंजाब, परमजीत अरोड़ा ज़िला प्रधान जलंधर, इक़बाल सिंह ज़िला प्रधान मुक्तसर, डॉ विज्रमजीत सिंह विरदी जिला प्रधान अमृतसर, गुरप्यार सिंह ज़िला प्रधान फ़रीदकोट, गुरमीत सिंह ज़िला प्रधान फ़तेहगढ़ साहिब राम किशन कंबोज जिला प्रधान फ़ीरोज़ेपुर, जसबीर सिंह टाँक जिला प्रधान नवाँशहर, सुखदेव सिंह पटवारी ज़िला प्रधान मोहाली, प्रिंसिपल सुरजन सिंह जिला प्रधान रोपड़, अश्विनी शर्मा जिला प्रधान पठनकोट, डॉ. हरनेक सिंह धोट जिला प्रधान पटियाला, अवतार सिंह एलवाल जिला प्रधान संग्रूर, जगदीश शर्मा जिला प्रधान मोगा, मास्टर चंगड़ा सिंह ज़िला प्रधान तरण तारण, गुरप्रीत सिंह गोदारा, बालविंदर सिंह जालंधर, गुलविंदर सिंह राजासांसी, संदीप जोशी, इंजीनियर राकेश शर्मा अमृतसर, हरपाल सिंह, मनिंदर सिंह, प्रिंस बहल, देसराज, मास्टर सेवा सिंह, रणजीत सिंह कलाबुला , पाल सिंह,, गुरमीत सिंह, जीएस काहलों मोहाली, सर्वजित सिंह लुधियाना, सरबजीत सिंह एटम नगर, रणजीत सिंह दाखा, , संदीप सिंह चमकौर साहिब, बलजीत सिंह, अमरीका सिंह डेरा बस्सी, कुलवंत सिंह डेरा बस्सी, बल्देव बलदेव सिंह जिराकपुर, और मोहित शर्मा पठानकोट, रोशनलाल चावला मोगा, मनदीप सिंह गिल, गुरदेव सिंह बरनाला, गुलशन अरोड़ा मोहाली, उत्तम सिंह फ़रीदकोट, हरपाल सिंह गुरदासपुर, के अलावा और बहुत सारे लोग मौजूद थे ।
आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी विंग की राज्य स्तर की मीटिंग आयोजित
60
previous post