3
आगरा, 31 जनवरी 2026: आगरा-जलेसर रोड पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक के बाद एक दो आटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चारधाम यात्रा से लौट रहे पांच ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंटेनर को रोककर चालक को बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक को पुलिस ने बाद में कब्जे में ले लिया। घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी देखें: आगरा-मुंबई हाईवे पर डंपर का कहर, मां-बेटी समेत बाइक सवार तीन की दर्दनाक मौत