Son of Sardar 2 Review: सन ऑफ सरदार 2 का रिव्यू आया, फैन बोले- ”देसी कॉमेडी से भरपूर फिल्म”

by Manu
सन ऑफ सरदार 2

Son of Sardar 2 X Review: अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं। यह कॉमेडी-ड्रामा 2012 की फिल्म का अगला भाग है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। इस बार भी अजय जस्सी रंधावा के किरदार में पंजाबी तड़के और देसी हास्य के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

सन ऑफ सरदार 2 के कास्ट

फिल्म में मृणाल ठाकुर पहली बार अजय के साथ लीड रोल में नजर आईं हैं। उन्होंने राबिया का किरदार निभाया है, और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा, रवि किशन (राजा), नीरू बाजवा (डिंपल), और दीपक डोबरियाल (गुल) जैसे कलाकार भी फिल्म में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

दर्शकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया रिव्यू

फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं (Son of Sardar 2 Review) साझा की हैं। एक यूजर ने लिखा, “#SonOfSardaar2 देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामे का शानदार मिश्रण है। #AjayDevgn का दमदार परफॉर्मेंस और #MrunalThakur की खूबसूरती व अभिनय कमाल का है। कुछ सीन थोड़े लंबे लगे, लेकिन कुल मिलाकर यह पहली फिल्म जितनी ही मजेदार है। जरूर देखें!”

एक अन्य यूजर ने उत्साह से लिखा, “#SonOfSardaar2 देखकर मजा आ गया! 4 स्टार! अजय देवगन और रवि किशन की कॉमेडी ने थिएटर में हंसी की लहर दौड़ा दी। सभी सीन जबरदस्त हैं। परिवार के साथ देखने लायक शानदार फिल्म।”

ये भी देखे: Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर हुआ रिलीज

You may also like