सिरमौर में सिलेंडर ब्लास्ट से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जलकर मौत

by Manu
सिरमौर आग

सिरमौर, 15 जनवरी 2026: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात करीब 3 बजे एक रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग सिलेंडर ब्लास्ट से लगी और कुछ ही पलों में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल पाए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां दुर्गम रास्तों को पार कर मौके पर पहुंचीं।

संगड़ाह के एसडीएम सुनील कुमार कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव दल ने मलबे और आग के बीच से एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये भी देखे: सिरमौर: कालाअंब सरिया फैक्ट्री में भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा

You may also like