Siwan News: दहेज के लिए पति ने गर्भवती पत्नी का घोंटा गला, हुआ गिरफ्तार

by Manu
दहेज

सीवान, 07 जून 2025: सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में दहेज लोभियों ने एक गर्भवती महिला की निर्मम हत्या कर दी। मृतका, 20 वर्षीय प्रीति कुमारी, सिपार गांव निवासी कृष्णा महतो की बेटी थी। उसकी शादी पिछले साल डेहरी गांव के पप्पू महतो (25) से हुई थी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी, और प्रीति के मायके में मातम छा गया।

प्रीति के पिता कृष्णा महतो ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही पप्पू और उसके परिवार वाले दहेज में नकदी और गाड़ी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर प्रीति को आए दिन मारपीट और प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी।

गुरुवार (5 जून 2025) देर रात ग्रामीणों से सूचना मिली कि प्रीति अपने ससुराल में मृत पड़ी है। जब परिजन वहां पहुंचे, तो प्रीति के गले पर गला दबाने के निशान साफ दिख रहे थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही भगवानपुर हाट थाना के एसआई अनिरुद्ध कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पप्पू महतो को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पप्पू की मां, भाई (देवर), और बहन (ननद) घटना के बाद फरार हो गए, और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी देखे: तलाक के 3 साल बाद दहेज उत्पीड़न की शिकायत, सुप्रीम कोर्ट हैरान, कही ये बात

You may also like