सिरसा साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी, इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

by Manu
पार्ट टाइम जॉब ठगी

सिरसा, 28 जून 2025: सिरसा जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 2,02,250 रुपये की ठगी करने वाले दो चालाक ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम नितिन (पिता राजकुमार, उत्तम नगर, दिल्ली) और अनिकेत उर्फ अन्नू (पिता राजेश, सेक्टर-3, द्वारकापुरी, दिल्ली) हैं।

साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ित नवजिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पीएनबी मेटलाइफ की इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी। 14 जून 2025 को उसे अज्ञात नंबरों से फोन आए, जिसमें कहा गया कि उसकी पॉलिसी की राशि बकाया है और अगर तुरंत भुगतान नहीं किया तो पॉलिसी रद्द हो जाएगी। ठगों के झांसे में आकर नवजिंदर ने 16 जून 2025 को 2,02,250 रुपये उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।

बाद में उसे पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद उसने सिरसा साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और 25 जून 2025 को धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी सबूतों की मदद से पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अनजान फोन कॉल्स या लिंक्स पर भरोसा न करें और अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। अगर ठगी का शक हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

ये भी देखे: Cyber Crime: फरीदाबाद में होटल बुकिंग के नाम पर 13 लाख की ठगी

You may also like