जुबीन गर्ग की सिंगापुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारत भेजी, वीडियो शेयरिंग पर लगाई रोक

by Manu
जुबीन गर्ग

चंडीगढ़, 03 अक्तूबर 2025: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत की जांच में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। सिंगापुर पुलिस ने उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मौत से जुड़े शुरुआती निष्कर्षों की कॉपी भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, भारत की ओर से इसकी मांग की गई थी, जिसके बाद ये दस्तावेज फौरन भेजे गए।

जुबीन गर्ग की मौत के बाद से ही उनके परिवार और फैंस में सवालों का सिलसिला थम नहीं रहा। जांच एजेंसियां हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। ये रिपोर्ट मामले को नई दिशा दे सकती है।

सिंगापुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जुबीन के सम्मान में उनकी मौत की परिस्थितियों से जुड़े किसी भी वीडियो या फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। अधिकारियों का कहना है कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।

ये भी देखें: जुबीन गर्ग मामले में मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाकर हो रही पूछताछ

You may also like