शिवपाल का भाजपा पर जोरदार हमला, ‘निकम्मी और बेईमान सरकार, आजम खां पर अत्याचार’

by Manu
शिवपाल

हरदोई, 20 सितंबर 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह निकम्मी और बेईमान हो चुकी है. जनता पर टैक्सों का बोझ लादकर आम आदमी को त्राहि-त्राहि करा रही है। साथ ही, उन्होंने आजम खां के साथ हुए कथित अत्याचार पर गहरी नाराजगी जताई, दावा किया कि झूठे मुकदमों में फंसाकर उन्हें जेल भेजा गया है। शिवपाल ने चेतावनी दी कि ऐसा अन्याय लोकतंत्र के लिए घातक है।

यह बयान उन्होंने हरदोई के अहेरीपुर में आयोजित पीडीA महापंचायत के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दिया। कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल ने मंच से भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को गलत ठहराते हुए कहा कि सपा इसका कड़ा विरोध करेगी। आगे बोलते हुए उन्होंने जोर देकर कहा, “2027 में भाजपा को उत्तर प्रदेश से साफ करना ही होगा। सपा की सरकार बनाना जनता के हित में अनिवार्य है।”

ये भी देखे: अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करना पड़ा महंगा, विधानसभा से निलंबित

You may also like