शिवपाल यादव का बसपा पर तीखा हमला, बोले -‘BJP की छोटी बहन बन गई, अस्तित्व खत्म’

by Manu
शिवपाल

इटावा, 13 अक्तूबर 2025: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने सोमवार को इटावा जाते समय सेंट्रल स्टेशन पर रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर सीधी निशाना साधा। शिवपाल ने कहा कि बसपा अब पूरी तरह भाजपा की लघु पार्टी बनकर रह गई है। लखनऊ में हाल की बसपा रैली की भीड़ को लेकर उन्होंने तंज कसा कि वो तो भाजपा और प्रदेश सरकार ने ही जुटाई थी।

शिवपाल ने कहा, “बसपा का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है। वो सिर्फ भाजपा के रहमो-करम पर टिकी हुई है।” उन्होंने आगामी चुनावों पर भी भरोसा जताया कि 2027 का विधानसभा और 2029 का लोकसभा चुनाव सपा इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा जाएगा। वर्तमान में पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारी में जी-जान लगा रही है।

ये भी देखे: शिवपाल का भाजपा पर जोरदार हमला, ‘निकम्मी और बेईमान सरकार, आजम खां पर अत्याचार’

You may also like