Shiv soldiers blew up the effigy of terrorism : शिव सैनिकों ने आतंकवाद का पुतला फूंका

by TheUnmuteHindi
Shiv Sena

पटियाला, 30 अप्रैल : Shiv soldiers blew up the effigy of terrorism : शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख श्री योगराज शर्मा yograj sharma के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब के उप प्रमुख प्रवीण बलजोत के नेतृत्व में जिला पटियाला के हलका सनौर sanour में पाकिस्तान और आतंकवाद pakistan & terrorist का पुतला फूंका गया और जोरदार नारेबाजी की गई।
इस मौके बातचीत करते हुए बलजोत baljot ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए हिंदू लोगों को आतंकवादियों terrorist की तरफ से निशाना बनाया गया, यह बहुत निंदनीय और शर्मनाक घटना है, जिस को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रवीण बलजोत और विक्रम गुप्ता ने कहा कि धर्म पूछ कर लोगों को निशाना बनाया गया और मुस्लिम कलमें पढऩे के लिए कहा गया।

हिंदुओं को टारगेट कीलिंग किया जा रहा

उन्होंने कहा कि हिंदुओं hindu को टारगेट कीलिंग किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। हिंदुओं की वोटों पर बनी सरकार बीजेपी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई सख़्त कदम उठाए और पाकिस्तान pakistan को मुंह तोड़ जवाब दे। अब बारी चुप बैठने की नहीं है। सैंटर गर्वमेंट और प्रधान मंत्री मोदी pm modi से अपील है कि पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए। बलजोत ने कहा कि जम्मू कश्मीर jammu kashmir में तुरंत राष्ट्रपति शासन घोषित करना चाहिए और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन को ढूंढ कर तुरंत एनकाउंटर किया जाए।

इस मौके पर जिला प्रधान विक्रम गुप्ता जिला प्रभारी कुलदीप मेहरा, पटियाला देहाती इंचार्ज हनी मेहरा, घनौर हलका इंचार्ज गुरमेल सिंह, सलाहकार राजकुमार, बिटू राम मजाल, जगतार ङ्क्षसह रिंकू, बलजोत करन, बलजोत, रोहित, बलजोत राजू, बलजोत मेजर राजपूत, आकाश कंग, छोट लाल वरतिया, नरेश बलजोत, विक्की मजाल, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी देखें : हिंदू संगठनों ने रांची में किया विरोध प्रदर्शन

You may also like