61
मुंबई, 18 सितंबर : अपने बिगड़े बोलों के लिए मशहूर शिव सेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में आने वाले किसी भी कांग्रेसी नेता को दफना देंगे। इस मौके गायकवाड़ को एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने जिले में महिलाओं के लिए सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के बारे में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। गायकवाड़ को गाली देते हुए सुना गया कि अगर कोई कांग्रेसी… मेरे कार्यक्रम में घुसने की कोशिश करेगा तो मैं उसे वहीं दफना दूंगा।