Shimla News: शिमला में एक नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

by Manu
हत्या

शिमला, 15 जुलाई 2025: शिमला जिले के ठियोग थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक अज्ञात नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव सड़क किनारे फेंककर हत्यारे फरार हो गए। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब गाँव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा को दो नेपाली मजदूरों ने बताया कि वे महोरी गाँव की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में महोरी के पास उन्हें एक नेपाली युवक का शव दिखाई दिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान को इसकी सूचना दी, जिन्होंने बिना देरी किए ठियोग पुलिस को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हत्यारों का सुराग मिल सके।

ये भी देखे: हिमाचल न्यूज: शिमला में डॉक्टर पर जानलेवा हमला, ड्यूटी पर जा रहा था डॉक्टर

You may also like