नई दिल्ली, 27 मार्च : गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ऑटो शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर छह प्रतिशत से अधिक लुढक़ गया। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपये पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई।
इन शेयरों में की गई बढ़त दर्ज
निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी नीचे था और 21,385 पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 11 स्टॉक लाल निशान में और चाल स्टॉक हरे निशान में कारोबार कर रहा था. भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, अपोलो टायर्स, एमआरएफ, टीवीएस मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प में 3 फीसदी से 0.2 फीसदी तक की गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में एक्साइड इंडस्ट्रीज में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
टेस्ला अमेरिकी कार निर्माताओं को करता है पार्ट्स की आपूर्ति
भारत के सबसे बड़े ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं में से एक के रूप में, मदरसन टेस्ला और फोर्ड जैसी प्रमुख अमेरिकी कार निर्माताओं को पार्ट्स की आपूर्ति करता है. हालांकि अमेरिका और यूरोप में इसकी स्थानीय विनिर्माण उपस्थिति निर्यात पर निर्भर घटक निर्माताओं की तुलना में इसकी आलोचनीयता को कम करती है. देखने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में भारत फोर्ज, संसेरा इंजीनियरिंग, सुप्रजीत इंजीनियरिंग और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज शामिल हैं, जिनमें से सभी का निर्यात में काफी योगदान है।