पुलिस और अपराधी की सेल्फी ने मचाया बवाल, एक सिपाही निलंबित, 10 का तबादला

by Manu
कुर्सी थाना पुलिस

बाराबंकी, 18 अगस्त 2025: बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच कथित गठजोड़ की एक तस्वीर ने खाकी की साख पर सवाल उठा दिए हैं। इस मामले में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 10 अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है।

मामला उमरा गांव के निजाम उर्फ नाईम से जुड़ा है, जिसे बड्डूपुर थाना पुलिस ने 1 मार्च 2025 को दो कारतूस और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके साथ फोटो खिंचवाई थी, और फिर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। हाल ही में जेल से छूटने के बाद निजाम ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुर्सी थाना क्षेत्र की उमरा पुलिस चौकी में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान वायरल हुई तस्वीर में निजाम को थाना प्रभारी (एसएचओ) अनिल कुमार सिंह को शील्ड देकर सम्मानित करते देखा गया। तस्वीर में कुछ सिपाही निजाम के साथ गलबहियां डाले सेल्फी खिंचवाते भी नजर आए।

यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में आ गई। दोनों थाने (कुर्सी और बड्डूपुर) एक ही सर्किल में होने के कारण मामला और तूल पकड़ गया। सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि निजाम खुद मोमेंटो लेकर गया था और उसने एसएचओ को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को निजाम की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं थी।

ये भी देखे: UP News: महाराजगंज में SDM को हटाया गया, लेखपाल निलंबित, लापरवाही का मामला

You may also like