मेरठ, 24 मार्च 2025: अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने अपने परिवार से मदद न मिलने के बाद सरकार से वकील की मांग की है।
मेरठ जिला जेल में बंद मुस्कान ने शनिवार को जेल अधीक्षक से मिलकर कहा कि उसे कानूनी मदद चाहिए है।
मुस्कान मांगी कानूनी सहायता
उधर उसका प्रेमी और सह-आरोपी साहिल शुक्ला अभी तय नहीं कर पाया है कि उसे सरकारी वकील चाहिए या नहीं।जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के कारण नए कैदियों को अलग बैरक में रखा जाता है। मुस्कान ने मुझसे मिलने की बात कही और उसने बताया कि उसका परिवार उसकी मदद नहीं करेगा इसलिए उसने सरकारी वकील मांगा है।
उन्होंने बताया कि जेल नियमों के मुताबिक हर कैदी को कानूनी मदद पाने का अधिकार है। अगर कोई वकील का खर्च नहीं उठा सकता तो सरकार उनकी मदद करती है। मुस्कान का अनुरोध अदालत को भेजा जा रहा है। साहिल से भी पूछा गया लेकिन उसने अभी तक अपनी बात साफ नहीं की है।
इसके अलावा मुस्कान और साहिल दोनों नशे की लत के लक्षणों से जूझ रहे हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार वे इंजेक्शन और गांजे के लिए तरस रहे हैं। जेल में नशा मुक्ति केंद्र है।जहां परामर्श और उपचार के जरिए 10-15 दिनों में उनकी मदद की जा रही है।
4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शरीर को मेरठ में एक ड्रम में बंद कर दिया। अपराध के बाद वे हिमाचल प्रदेश में घूमने चले गए और सौरभ के परिवार को गुमराह करने के लिए उसके फोन से संदेश भेजते रहे थे ।
18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपना जुर्म कबूल कियाजिसके बाद उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी थी।
यह भी देखे: पति की हत्या के बाद हिमाचल यात्रा: होली पर प्रेमी संग जश्न!