दिल्ली में सौरभ भारद्वाज बने आप के नए अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली अहम जिम्मेदारी

by Manu
सौरभ भारद्वाज बने आप के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली, 21 मार्च: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार, 21 मार्च को संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दिल्ली में पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने गोपाल राय की जगह ली, जिन्हें अब गुजरात का प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी ने पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी है, जो अब वहां पार्टी के प्रभारी होंगे। वहीं, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, पंकज गुप्ता को गोवा और मेहराज़ मलिक को जम्मू-कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाल ही में मिली हार के बाद से संगठन में बदलाव की चर्चा चल रही थी। इसी बीच, शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।

बैठक में संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आतिशी, इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

आप के इन नए फैसलों से साफ है कि पार्टी अब पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़ और गोवा में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।

ये भी देखे: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 26 मार्च को पेश होगा बजट

You may also like