स्मार्टफोन में अनिवार्य होगा ‘संचार साथी’ ऐप, साइबर अपराधों पर लगेगा लगाम

by Manu
Sanchar Sathi

चंडीगढ़, 01 दिसंबर 2025: भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने 28 नवंबर को सभी स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश जारी किया है कि अगले 90 दिनों के भीतर देश में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन में ‘संचार साथी’ साइबर सेफ्टी ऐप प्री-इंस्टॉल होना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि यूजर्स इस ऐप को अनइंस्टॉल या डिसेबल नहीं कर सकेंगे।

सरकार का कहना है कि साइबर धोखाधड़ी, फोन चोरी, फर्जी IMEI नंबर, स्पूफ कॉल्स और सिम दुरुपयोग जैसे अपराधों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ‘संचार साथी’ ऐप इन जोखिमों से यूजर्स को बचाने का एक प्रभावी टूल है। अब तक इस ऐप ने 3.7 मिलियन से ज्यादा चोरी या गुम फोन ब्लॉक किए हैं, जिनमें अक्टूबर में ही 50,000 फोन शामिल हैं।

ये भी देखे: अश्लील कंटेंट पर सरकार का सबसे बड़ा एक्शन, Ullu समेत 25 ऐप्स पर लगाया बैन

You may also like