संभल हिंसा: न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में साजिश का खुलासा, सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

by Manu
सीएम योगी

लखनऊ, 30 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने 28 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी। इस रिपोर्ट में न केवल 2024 की हिंसा का विवरण है, बल्कि संभल में 1947 से 2019 तक हुए 15 दंगों का ऐतिहासिक ब्योरा भी शामिल है। रिपोर्ट में संभल की बदलती जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) पर जोर देते हुए बताया गया कि आजादी के समय संभल नगर पालिका क्षेत्र में 45% हिंदू और 55% मुस्लिम आबादी थी, जो अब घटकर क्रमशः 15-20% और 80-85% हो गई है।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि बार-बार के दंगों, तुष्टिकरण की राजनीति और जबरन धर्मांतरण के कारण हिंदू आबादी में भारी कमी आई। इसमें 1978 के दंगे का विशेष उल्लेख है, जिसमें 184 हिंदुओं की हत्या हुई थी। इसके अलावा, हरिहर मंदिर को मस्जिद में बदलने और 68 तीर्थ स्थलों व 19 पावन कूपों पर कब्जे की घटनाओं को भी योजनाबद्ध बताया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में 29 अगस्त 2025 को एक जनसभा में इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस शासनकाल में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जाता था और दंगों के जरिए क्षेत्र को “हिंदू विहीन” करने की साजिश रची जाती थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी “डबल इंजन” सरकार डेमोग्राफी को बदलने की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी और ऐसा दुस्साहस करने वालों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ये भी देखे: सीएम योगी ने किया राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का भूमि पूजन, डेढ़ साल में होगा तैयार

You may also like