UP NEWS: संभल सीओ अनुज चौधरी का हुआ तबादला, अपने बयानों से चर्चा में रहे

by Manu
अनुज चौधरी

UP NEWS: संभल जिले की पुलिस व्यवस्था में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने तीन सर्किलों में क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के स्तर पर बदलाव करते हुए नई तैनातियां कीं। अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह संभल सर्किल की जिम्मेदारी अब एएसपी आलोक कुमार को सौंपी गई है।

इसके अलावा, बहजोई सर्किल में तैनात सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को यातायात (ट्रैफिक) सीओ की नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अब तक ट्रैफिक सीओ रहे संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 में स्थानांतरित किया गया है।

संभल हिंसा के बाद अनुज चौधरी कई बाद सुर्खियों में रहे

अनुज चौधरी पिछले साल नवंबर में संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सुर्खियों में थे। होली और जुमे के मौके पर पीस कमेटी की बैठक में उनके बयान ने खासा विवाद खड़ा किया था। उन्होंने कहा था, “होली साल में एक बार आती है, जुम्मा 52 बार। अगर किसी को रंग से परहेज है, तो वह घर से बाहर न निकले।” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था, “अगर ईद की सिवइयां खिलानी हैं, तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद उनके तबादले की अटकलें तेज हो गई थीं।

एसपी बिश्नोई ने बताया कि यह फेरबदल जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है।

ये भी देखे: संभल हिंसा: एसआईटी ने छह मामलों में चार्जशीट दाखिल की, 159 आरोपी

You may also like