जापान, 18 नवंबर 2025: जापान के दक्षिण-पश्चिम क्यूशू द्वीप पर स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी ने जोरदार विस्फोट किया। इस धमाके से राख और धुंएं का विशाल बादल 4400 मीटर ऊंचाई तक पहुंच गया। यह ऊंचाई करीब 14400 फीट के बराबर है।
विस्फोट मिनामिडाके क्रेटर से शुरू हुआ। इससे निकली भारी मात्रा में राख दूर-दूर तक फैल गई। कागोशिमा, कुमामोटो और मियाजाकी जैसे कई प्रांतों में राख गिरने का खतरा हो गया। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने अलर्ट स्तर तीन बनाए रखा। एजेंसी ने चेतावनी दी कि ज्वालामुखी की लगातार गतिविधि के चलते क्रेटर के आसपास वाले क्षेत्रों में लोग न जाएं। इन इलाकों को नो-एंट्री जोन घोषित कर दिया गया।
सकुराजिमा जापान के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शुमार है। यह अक्सर अलग-अलग ताकत से फटता रहता है। इस बार के विस्फोट से राख के बादल इतने घने हो गए कि कागोशिमा एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ीं।
प्रभावित इलाकों के लोगों को सलाह दी गई। राख गिरने से बचाव के उपाय करें। मास्क लगाएं। आधिकारिक सूत्रों से अपडेट लेते रहें। ज्वालामुखी अभी भी सक्रिय है। आगे विस्फोट का डर बरकरार है।
ये भी देखे: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, ग्रिंडाविक और ब्लू लैगून खाली