सहारनपुर, 08 अगस्त 2025: सहारनपुर के घंटाघर इलाके में एक होटल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम पर साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें सात पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर कोतवाली और साइबर क्राइम पुलिस को इस होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। मौके से 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, पांच हेडफोन, तीन चार्जर और 4900 रुपये नकद बरामद किए गए।
पकड़े गए लोगों में दिल्ली के रोहित शर्मा, करण सरीन, सोनिया, विक्रम, असम के अलींग दौलगुपुनू, मणिपुर के जसटीन उर्फ जेनगुलीन सिंगसन, सैमुअल, दार्जलिंग के प्रयास, निकिता, नागालैंड के चेनॉयहुन और सायरोनिलिया शामिल हैं। ये सभी पिछले एक महीने से होटल में यह अवैध कॉल सेंटर चला रहे थे।
ये भी देखे: Saharanpur News: 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, जंगल में मिला शव