नकुड़, 8 जुलाई 2025: Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव डाल्लामजरा (देवबंद कोतवाली क्षेत्र) में सोमवार (7 जुलाई 2025) की शाम 16 वर्षीय छात्र प्रिंस कश्यप की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। प्रिंस, जो कक्षा 10 का छात्र था और अपने पिता काका की दो साल पहले मृत्यु के बाद अपनी विधवा मां संतलेश के साथ रहता था, सोमवार शाम करीब 6:30 बजे साइकिल लेकर घर से निकला था।
जब रात 10 बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो उसकी मां ने पड़ोसियों, जेठ, और देवर को सूचित किया। स्वजनों और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की, और प्रिंस के फूफा रजनीश और मामा को भी सूचना दी गई, जो रात में गांव पहुंचे। पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी गई, लेकिन रात भर की तलाश में कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह 6 बजे, ग्रामीणों और प्रिंस के फूफा रजनीश ने गांव से करीब 500 मीटर दूर चकरोड पर एक खेत में उसका लहूलुहान शव देखा, जिसके पास उसकी साइकिल भी पड़ी थी। शव पर चाकू के कई घाव थे।
पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
ये भी देखे: Nalanda Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या कर नाले में फेंका लाश, युवक गिरफ्तार