सिरसा में वॉट्सऐप लिंक के जरिए ठगे 5.26 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

by Manu
सिरसा साइबर ठग

सिरसा, 04 जून 2025: जयपुर के जोतवाड़ा में साइबर थाना पुलिस ने 5 लाख 26 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि सिरसा निवासी तविंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 फरवरी 2024 को उनके वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।

तविंद्र सिंह इस झांसे में आ गए और शेयर मार्केट में पैसे लगाने शुरू कर दिए। उनके अकाउंट में चार गुना मुनाफा दिखने लगा, जिससे उत्साहित होकर उन्होंने और निवेश किया। लेकिन जब उन्होंने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो लिंक बंद हो चुका था। तब तक वे 5 लाख 26 हजार रुपये गंवा चुके थे।

शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और सूचना के आधार पर जोतवाड़ा के संजय नगर निवासी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देखे: फरीदाबाद में निवेश के नाम पर 35 लाख के ठगी का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

You may also like