अबोहर में व्यापारी से लूटपाट: गोदाम में बंधक बनाकर 25 हजार रुपये लूटे

by Manu
अबोहर में व्यापारी से लूटपाट

अबोहर, 2 अप्रैल 2025: पंजाब के अबोहर में मंगलवार रात एक ब्रेड सप्लाई व्यापारी के साथ लूटपाट की गई। लुटेरों ने व्यापारी गुलशन कुमार को उसके गोदाम में बंधक बनाकर रॉड से हमला किया और उसकी जेब से 25 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। गंभीर रूप से जख्मी गुलशन को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गुलशन कुमार, जो बाबा कॉलोनी का निवासी है, ब्रेड सप्लाई का कारोबार करता है। मंगलवार रात वह बाजार से उगाही एकत्र कर फाजिल्का रोड पर नागपाल धर्मकांटा के सामने अपने गोदाम पर पहुंचा। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक, जो पहले से घात लगाए बैठे थे, उसके पीछे गोदाम में घुस गए। लुटेरों ने तुरंत शटर नीचे कर दिया और गुलशन के सिर पर रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 25 हजार रुपये निकाले और मौके से भाग निकले।

जख्मी हालत में गुलशन ने हिम्मत दिखाते हुए शटर उठाया और बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना सिटी वन पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

इस घटना से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में भारी रोष है।

ये भी देखे: पास्टर बजिंदर को उम्रकैद के फैसले का पंजाब महिला आयोग ने किया स्वागत

You may also like