पटियाला, 16 मई 2025 : सनौर हलके के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने बताया है कि पंजाब सरकार ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में उन के हलके में पिछले लंबे समय से लोगों की मुश्किलों का कारण बन रही ग्रामीण लिंक सडक़ें बनाने की मंजूरी दी है।
विधायक पठाणमाजरा ने बताया कि सनौर हलके में 19 करोड़ रुपए की लागत के साथ 73 किलोमीटर 29 ग्रामीण लिंक सडक़ें बनाईं जा रही हैं। उन्होंने दोष लगाया कि पिछली सरकारों ने सनौर हलके को पिछड़ा हलका बनाया परंतु मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सनौर हलके में विकास कामों की कोई कमी नहीं छोड़ी।
यह बनेंगी सडक़ें
हलका निवासियों के साथ खुशी सांझी करते हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने बताया कि मार्केट कमेटी डकाला के अंतर्गत पटियाला गूहला रोड़ से पूनिया तेजा वाया भाटिया, अकौत से नैण खुर्द, गुहला रोड से पंजोला, मजाल कलां से मजाल खुर्द, बलबेड़ा नौगावां रोड करतारपुर सडक़ें बनेंगी।
पठाणमाजरा ने आगे बताया कि मार्केट कमेटी दूधनसाधां अधीन शादीपुर- गंगरोली, गंगरोला-सुरसतीगढ़, देवीगढ़, ननियोला रोड से मघर साहिब वाया चूहट कछवी, रोहड जगीर घड़ामा रोड़ महमूदपुर रुडकी, भुनरहेडी उपली लिंक रोड सलेमपुर ब्राह्मणा, पटियाला, पिहोवा रोड़ सरकड़ा फार्म लिंक बुढणपुर, ढूंढीमाजरा मशींगन, उपली-अरनौली-हरियाणा बार्डर, तख्तूगढ डिस्ट्रीबियूटरी के साथ, खांसीया रत्ता खेड़ा, बहल खाकटां कटखेडी, किशनुपर जलालाबाद, हरीगढ पटियाला पिहोवा रोड,
अलीपुर वजीर साहिब डैरा शाही पीर डेरा सतनाम सिंग, जुलकां से डेरा डल सिंह, धरेड़ी जटां आलमपुर, भांखर, बत्ता भांखर स्कूल, दौण कलां-आलमपुर, दधेरीयां से काठगढ़ छन्ना, रीठखेडी से पटियाला सरहिंद रोड़ वाया अकाल अकैडमी, कौली बारन रोड़ से अबदुपर वाया शंकरपुर, कौली बारन रोड़ से मुहबतपुर, पटियाला पिहोवा रोड़ से घलौड़ी, पटियाला-राजपुरा रोड़ से चमियारहेड़ी व बलमगढ़ से कानाहेड़ी आदि सडक़ें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का विशेष धन्यवाद करते बताया कि पंजाब सरकार की पहलकदमी के तहत यह पहली बार हुआ है कि यह सडक़ें अब बनने सार नहीं टूटेंगी बल्कि पांच साल तक इनकी मुरम्मत के लिए सम्बन्धित ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी।
यह भी देखें : सनौर के सभी खेल मैदानों की जल्द बदलने जा रही है दशा : विधायक