RJD विधायक ने डिप्टी CM सम्राट चौधरी को कहा ‘बुलडोजर बाबा’, चौधरी ने दिया तीखा जवाब

by Manu
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

चंडीगढ़, 04 दिसंबर 2025: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार को हंगामे से भरा रहा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान RJD के वरिष्ठ विधायक कुमार सर्वजीत ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को ‘बुलडोजर बाबा’ कह दिया। इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया। विपक्ष ने तालियां बजाईं तो सत्ताधारी NDA के सदस्य भड़क उठे।

सम्राट चौधरी ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि मेरा नाम बुलडोजर बाबा नहीं है। मैं केवल सम्राट चौधरी हूं। चौधरी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि जो मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर गाली-गलौज करेंगे, उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। कानून सबके लिए बराबर है। ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी।

अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई पर चौधरी ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेशों पर हो रही है। कोई माफिया नहीं बचेगा। सब पर बराबर कार्रवाई होगी। हमारा मकसद कानून का राज कायम करना है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा।

ये भी देखे: Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने डॉ. प्रेम कुमार, निर्विरोध चुने गए

You may also like