पानीपत में बढ़ते अपराध: लापता किशोर का शव खेतों में मिला

by chahat sikri
लापता किशोर का शव खेतों में मिला

पानीपत, 27 मार्च 2025: पानीपत में अपराध का दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। नया मामला मांडी गांव से सामने आया है । जहां 17 वर्षीय एक लड़का जिसका नाम आर्यन है। उसकी बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है और उसके शरीर पर 15 से 20 घाव के निशान पाए गए हैं।

लावारिस अवस्था मे मिला शव

आर्यन 26 मार्च से लापता है और वीरवार सुबह उसका शव मांडी से बांध गांव के बीच खेतों में लावारिस अवस्था मे मिला है । परिजनों की सूचना पर इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को उसके घर फूचय । उसके घरवालो ने बताया कि आर्यन को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। लेकिन वह वापस नहीं आया तो सबको चिंता हुई फिर उसकी गुमशुदगी की शिकायत बुधवार को ही पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस की कारवाई

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई जारी की जाएगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर के उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

यह भी देखे:  Zomato के अचानक छंटनी पर बवाल: बिना चेतावनी 300+ कर्मचारी बर्खास्त

You may also like