किसान नेता जगजीत डलेवाल के साथ सेवामुक्त जस्टिस नवाब ङ्क्षसह ने की मुलाकात

मैडिकल ट्रीटमेंट लेने का किया निवेदन, डलेवाल ने किया इंकार

by TheUnmuteHindi
किसान नेता जगजीत डलेवाल के साथ सेवामुक्त जस्टिस नवाब ङ्क्षसह ने की मुलाकात

किसान नेता जगजीत डलेवाल के साथ सेवामुक्त जस्टिस नवाब ङ्क्षसह ने की मुलाकात
– मैडिकल ट्रीटमेंट लेने का किया निवेदन, डलेवाल ने किया इंकार
चंडीगढ़, 7 जनवरी : किसानों के मसलों की जांच पड़ताल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित उच्च- ताकती कमेटी ने आज खनौरी बार्डर में मरन व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ मुलाकात करके मैडीकल ट्रीटमेंट लेने और मरन व्रत तोडऩे की अपील की परन्तु डलेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को दो टूक जवाब देते कहा कि पहले केंद्र मांगें माने फिर वह मरन व्रत तोड़ेंगे या मैडीकल ट्रीटमेंट लेंगे।
किसान नेता डलेवाल ने इस मौके सुप्रीम कोर्ट कमेटी को कहा कि यदि माननीय जस्टिस सूर्या कांत सचमुच ही किसानों के लिए और उन के लिए संजीदा हैं तो वह तुरंत केंद्र सरकार को निर्देश दें कि वह किसानों की बात सुनकर एम. एस. पी. समेत सुमचीं मांगे माने। डलेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के ध्यान में लाया कि 7 लाख किसान देश में आत्महत्याएं कर चुके हैं, जिनके बच्चे रुल रह रहे हैं। इन परिवारों के सामने उन की जान कुछ भी नहीं है। डलेवाल ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट सचमुच ही मेरे लिए चिंतित है तो तुरंत किसानों के मसले का हल करे। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी मांगें नहीं हैं। यह मोदी सरकार की तरफ से हमारे के साथ पहले ही किए हुए वायदे हैं। सिर्फ उन्होंने अपने वादों को ही लागू करना है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्लियामेंट की संसदीय कमेटी ने भी सर्वसम्मति के साथ केंद्र सरकार को एम.एस.पी. कानून बनाने के लिए कहा है।
डलेवाल ने कहा कि वह जिद नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार तुरंत मांगें पूरी कर दे, वह मैडीकल ट्रीटमेंट भी लेंगे और मरन व्रत भी तोड़ देंगे। माननीय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई इस कमेटी की अगुवाई हाई कोर्ट के सेवामुक्त जज जस्टिस नवाब सिंह कर रहे थे और जब कि कमेटी के दूसरे मैंबर पूर्व डीजीपी बीएस संधू, अर्थ शास्त्री आरएस घुम्मन, कृषि माहिर दविन्दर शर्मा और पंजाब किसान कमीशन के चेयरमैन सुखपाल सिंह भी के साथ मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट डलेवाल की सेहत को लेकर बहुत चिंतित है : नवाब ङ्क्षसह
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई कमेटी के मुखी सेवामुक्त जस्टिस नवाब सिंह ने इस मौके बड़े प्यार सत्कार के साथ दोनों हाथ बांधकर किसान नेता डलेवाल को निवेदन किया कि आप मैडीकल ट्रीटमेंट लो और सेहत का ध्यान रखो। आपके लिए सुप्रीम कोर्ट बहुत चिंतित है। उन्होंने इस मौके कहा कि किसान आंदोलनकारी नेता डल्लेवाल को मैडीकल सहायता लेने की अपील की है परन्तु डल्लेवाल का कहना है कि किसानी पहले और सेहत बाद में। कमेटी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किसान रोज धरनों पर क्यों बैठते हैं, इसका हल होना चाहिए, बारे रिपोर्ट पड़ाववार तरीके के साथ पेश करेंगे, जिसमें किसानों के कर्जे व आत्महत्याओं के हल भी सुझाए जाएंगे। कमेटी मैंबरों ने बताया कि वह डलेवाल की सेहत की कामना करके आए हैं तथा उनको इलाज करवाने की भी अपील की है। इस मौके विशेष तौर पर पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव माल, पुर्नवास व कृषि और किसानभलाई अनुराग वर्मा भी जगजीत ङ्क्षसह डलेवाल को निवेदन किया है कि वह उनकी जान देश हित में है, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। इस मौके नरिंदर भारगव रिटायर्ड डीआईजी इंटैलीजैंस विंग, डॉ. प्रीति यादव डीसी पटियाला, मनदीप ङ्क्षसह सिद्धू आईपीएस डीआईजी पटियाला रेंज, सरताज ङ्क्षसह चाहल संगरूर, पलविंदर ङ्क्षसह चीमा एसपी (डी) संगरूर, मुहम्मद सरफराज आलम आईपीएस एसपी सिटी पटियाला, योगेश शर्मा, नवरीत सेखों एडीसी पटियाला आदि मौजूद थे।

You may also like