CSK vs RCB Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गढ़ चेपॉक स्टेडियम में इतिहास रच दिया। IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में RCB ने CSK को 50 रनों से धूल चटा दी। यह 2008 के बाद पहला मौका है जब बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में हराया। इस जीत ने न सिर्फ फैंस को हैरान किया, बल्कि 17 साल के लंबे हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया।
RCB का दमदार प्रदर्शन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और मुकाबला हाथ से निकल गया। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने शानदार खेल दिखाया और यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।
चेपॉक में CSK का अजेय रिकॉर्ड टूटा
चेपॉक स्टेडियम CSK का किला माना जाता है। 2008 में 14 रनों से मिली हार के बाद चेन्नई ने यहाँ RCB को लगातार 8 बार पटखनी दी थी। लेकिन इस बार कहानी अलग थी। RCB ने न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि CSK को चारों खाने चित कर दिया। यह IPL 2025 में चेन्नई की पहली हार है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी।
CSK की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में चूक
CSK की हार की शुरुआत उनकी गेंदबाजी से ही हो गई थी। टीम के स्पिनर इस मैच में बेहद महंगे साबित हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 2 ओवर में 22 रन लुटाए, तो रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर में 37 रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं लिया। नूर अहमद ने भले ही 3 विकेट झटके, लेकिन 9 की इकॉनमी से रन देना उनकी टीम को भारी पड़ा।
बल्लेबाजी में भी CSK का मध्य क्रम पूरी तरह फेल रहा। रचिन रवींद्र ने 41 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। नंबर 2 से 5 तक के बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, एमएस धोनी ने आखिरी ओवरों में 16 गेंदों पर 30 रन ठोककर फैंस का दिल जीत लिया। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ये भी देखे: LSG बनाम SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा