चंडीगढ़, 29 मई 2025: PBKS vs RCB: देखते ही देखते आईपीएल 2025 अब प्लेऑफ की दौर में पहुंच चुका है। लीग चरण के सभी 70 मैच खेले जा चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके है। पहला क्वालीफायर मैच आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा उनके पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा।
PBKS vs RCB: हेड टू हेड में कौन आगे ?
हेड टू हेड में बेंगलुरु और पंजाब के बीच कड़ी टक्कर है। पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 18 बार हराया है, जबकि बेंगलुरु ने पंजाब को 17 बार हराया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्वालीफायर-1 में भी कड़ी टक्कर होगी।
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर बहुत ज़्यादा बड़े स्कोर नहीं बने हैं। यहाँ पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। इस सीजन में यहाँ खेले गए चार मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने तीन बार जीत हासिल की है। इससे साफ़ पता चलता है कि यहाँ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकती है।
ये भी देखे: पंजाब किंग्स की टीम और मालकिन प्रीति जिंटा से मिले AAP सांसद राघव चड्ढा