Ram Charan’s Peddi First Look: साउथ सिनेमा के मेगा पावर स्टार राम चरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म, जिसे अब तक ‘आरसी16’ के नाम से जाना जा रहा था, का ऑफिशियल टाइटल अनाउंस कर दिया गया है। फिल्म का नाम है ‘पेड्डी’ और इसके साथ ही राम चरण का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है।
राम चरण का रफ एंड टफ लुक
‘पेड्डी’ के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं, पहले पोस्टर में राम चरण लंबे बालों, घनी दाढ़ी और मुंह में बीड़ी दबाए नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में गुस्सा और दमदार मौजूदगी साफ झलक रही है। वहीं, दूसरे पोस्टर में वह लाल और नीले रंग की धारीदार शर्ट में दिख रहे हैं, हाथ में एक हथियार लिए हुए।
राम चरण का यह नया लुक जहां कुछ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कुछ ने इसे अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ की नकल बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, बस बीड़ी जोड़ दी।” किसी और ने लिखा, ये तो मिनी पुष्पा लग रहा है।
पेड्डी’ की स्टारकास्ट और टीम
‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी, जो उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म होगी। इसके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर बूची बाबू सना ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने ‘उप्पेना’ से धमाल मचाया था। माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में म्यूजिक मास्टर एआर रहमान का होगा, जो इसे और भव्य बनाने वाला है।
फिलहाल ‘पेड्डी’ की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन राम चरण के इस नए लुक और टाइटल अनाउंसमेंट ने फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंचा दी हैं।
ये भी देखे: दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में हनिया आमिर की एंट्री, 27 जून को रिलीज