रनबास पहुंचे सी.एम. पंजाब ; अचानक कर सकते हैं बैटिंग

देर रात करेंगे गुप्त मीटिंगह्यं ; कई क्रप्ट अधिकारी मुख्यमंत्री के निशाने पर

by TheUnmuteHindi
रनबास पहुंचे सी.एम. पंजाब ; अचानक कर सकते हैं बैटिंग

रनबास पहुंचे सी.एम. पंजाब ; अचानक कर सकते हैं बैटिंग
देर रात करेंगे गुप्त मीटिंगह्यं ; कई क्रप्ट अधिकारी मुख्यमंत्री के निशाने पर
मुख्य मंत्री की अचानक दौरे से समुच्ची अफसरशाही हुई पैरों भार
पटियाला, 7 मार्च : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान आज शाम को किला मुबारक में बने एतिहासिक होटल रनबास में रात काटने के लिए पहुंचे हैं। कुछ समय पहले ही मुख्य मंत्री ने इस रनबास होटल का उद्घाटन किया था। रनबास को वी.वी.आई. पी. लोगों के होटल के तौर पर जाना जाता है। पंजाब के मुख्य मंत्री मान की पटियाला आमद को देखते समूचे अधिकारी पूरी तरह चौकन्ने हुए पड़े हैं। भगवंत सिंह मान ने हाल ही में तहसीलदारों की बदलियां और अन्य कई छापेमारियां करके लोगों के हक में जो बैटिंग की है, के कारण अंदर खाते अधिकारियों ने समुचे विभागों के कर्मचारियों को हिदायतें की हैं कि वह समय सिर अपनी अपनी सीटों पर उपस्थित रहें। मुख्य मंत्री की बैटिंग के साथ अब बाल सीधे ही बाउंडरी से बाहर जा रही है, जिस कारण अधिकारियों में घबराहट है परन्तु सी.एम. की इस कार्यशैली से लोग बेहद खुश हैं। जानकारी के अनुसार रात समय सीएम कुछ गुप्त मीटिंगें करेंगे, इस लिए समुच्ची अफसरशाही आज पूरा दिन पैरों भार रही। हालांकि मुख्य मंत्री के दौरे सम्बन्धित कोई अधिकारी या नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है परन्तु मुख्य मंत्री का अचानक आना और पटियाला के रनबास होटल में रात काटने से स्पष्ट है कि मुख्य मंत्री आज रात को कई अहम मीटिंगें कर सकते हैं।

You may also like