अंबाला, 26 अगस्त 2025: मंगलवार को हरियाणा में लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। अंबाला, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, नारनौल और चरखी दादरी जैसे आठ जिलों में दिनभर रुक-रुककर तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव और यातायात में व्यवधान देखा गया।
हरियाणा में भारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा। पंजाब के पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के कंदरोड़ी के बीच रेलवे ट्रैक पर बना चक्कर पुल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके अलावा, जम्मू तवी से श्री वैष्णो देवी कटरा और जम्मू तवी से बड़ी ब्राह्मणा डाउन लाइन पर बाढ़ का पानी भरने के कारण इन मार्गों पर भी ट्रेनों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
ये भी देखे: हरियाणा की टांगरी नदी खतरे के निशान पर बह रही, आसपास रहने वाले लोगों में दहशत