शिमला में नोटों की बारिश, युवक ने उड़ाए 19 हजार रुपये, मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का दावा

by Manu
स्टाइपेंड

शिमला, 22 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली से घूमने आए एक युवक ने अचानक हवा में नोट उछालकर करीब 19 हजार रुपये की ‘पैसों की बारिश’ कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को मालरोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम ले गई।

जानकारी के मुताबिक, युवक अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने आया था। जब वह रिज मैदान पर था और उसके दोस्त थोड़ा आगे-पीछे हुए, तो उसने टका बैंच से 100, 50 और 20 रुपये के नोट हवा में उछाल दिए। इस अप्रत्याशित हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और कई लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। रिज पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने युवक को पैसे बिखेरते देखा और उसे तुरंत कंट्रोल रूम ले गए। स्थानीय लोगों की मदद से बिखरे हुए नोटों को एकत्र किया गया, जिनकी गिनती करने पर राशि 19 हजार रुपये से अधिक पाई गई।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अक्सर जरूरतमंदों को दान देता रहता है और शिमला में भी वह अपनी एकत्र की गई राशि गरीबों को देना चाहता था। हालांकि, उसने पैसे हवा में उछालने की कोई ठोस वजह नहीं बताई। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया कि युवक की मानसिक स्थिति कभी-कभी अस्थिर हो जाती है।

ये भी देखे: शिमला में चिट्टा तस्करी की सूचना पर पुलिस का बड़ा एक्शन: पंजाब के तीन युवकों से पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद

You may also like